भारत सरकार ने लिस्ट भेज कर अपना कर्तव्य पूरा कर लिया है अब इस महान देश की सरकार को क्यों कोसते हो बेवकुफो । सोचो अगर वास्तव में 20 के बीस पाक दे दे तो फिर भारत सरकार उनको रखेगी कहॉं और हो सकता है उनमें से दो चार संसद के लिये चुन लिये जाये आतँक के अनुभव के चलते उनको ग़हमंत्री या रक्षामंत्री भी बनाया जा सकता है इसलिये शोक मत करो हे पार्थ
सर, ये सच में जला दिया क्या ?? मैं तो सोच रहा था, कि वो लोग टिकेट बुक कराने का इन्तेजार कर रहे होंगे.. और अगला रिज़र्वेशन मिलते ही गाड़ी में चढा देंगे...
9 comments:
भारत की सरकार में जब कोई दम ही नही तो ये तो होना ही है
कार्टून अच्छा है
भारत सरकार ने लिस्ट भेज कर अपना कर्तव्य पूरा कर लिया है अब इस महान देश की सरकार को क्यों कोसते हो बेवकुफो ।
सोचो अगर वास्तव में 20 के बीस पाक दे दे तो फिर भारत सरकार उनको रखेगी कहॉं और हो सकता है उनमें से दो चार संसद के लिये चुन लिये जाये आतँक के अनुभव के चलते उनको ग़हमंत्री या रक्षामंत्री भी बनाया जा सकता है इसलिये शोक मत करो हे पार्थ
कार्टून अच्छा है
ये चिंगारी जरदारी के दामन तक जाये्गी
उनके अपने घर के चिराग ही उनके अपने घर को जलाएँगे
यह बात पाकिस्तान को समझ लेनी चाहिए
सर, ये सच में जला दिया क्या ?? मैं तो सोच रहा था, कि वो लोग टिकेट बुक कराने का इन्तेजार कर रहे होंगे.. और अगला रिज़र्वेशन मिलते ही गाड़ी में चढा देंगे...
मैं भी चिरकुट की तरह सोच रहा था..
इन कागजों के साथ-साथ अब पाकिस्तान भी ऐसी आग में जलेगा |
बुरा तो कभी नहीं चाह पर अब बुरा सहने की आदत भी नहीं रही है |
उन्होंने भी एक लिस्ट भेज दी है .जिसमे एक नाम बाल ठाकरे का भी है
bahut sateek vyangy. dhanyawaad.
Post a Comment